HIT& RUN : ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मारकर ट्रक लेकर फरार हो गया ड्रायवर, ट्रैक्टर के ड्रायवर की मौत

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के आमडांडा की घाटी से आ रही है। जहां आज एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला समाने आया है। एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिसे यह ​अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर चला रहा किसान नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद से ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं इस घटना में एक मजदूर इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया गया है ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आज गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार गढ़ीबरोद का रहने वाला किसान करनैल सिंह उम्र 40 साल कोलारस अजान मंडी में सरसों की फसल बेचकर एक मजदूर गजेंद्र आदिवासी के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान जब वह बड़ागांव के पास आमडांडा की घाटी से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान साढ़े 11 बजे के लगभग ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी थी इसके बाद ट्रक मौके से फरार हो गया था।

सूचना के बाद परिजन घायल करनैल सिंह और गजेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने करनैल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गजेंद्र आदिवासी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। देहात थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *