2 लाख 80 हजार का बकाया बिजली बिल बसूलने गए बिजली विभाग के कर्मचारीयों पर कुल्हाडी से हमला, शासकीय कार्य में बाधा की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खोईया से आ रही है। जहां बिजली विभाग कर्मचारी 2 लाख 80 हजार रूपए का बकाया बिल बसूलने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपी लाठी और कुल्हाडी लेकर ​टीम पर हमला बोलने जा पहुंचे। इस मामले की शिकायत बिजली विभाग की टीम ने सिरसौद थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कार्यालय सहायक प्रबंधक अरविंद भोसले पुत्र देवीदास भोसले उम्र 32 साल निवासी डिग्री कॉलेज छात्रावास के पीछे टीव्ही टावर रोड शिवपुरी ने शिकायत करते हुए बताया है कि वह बिजली विभाग के बडौदी केन्द्र पर कार्यरत है। आज वह ग्राम खौईया में उपभोक्ता कल्याण पुत्र टुंडा,भौरू यादव एव भगवान सिंह यादव के कृषि विधुत कनेक्शनो पर बकाया राशि 280423 रूपये की बसूली करने खेतों पर गए हुए थे।

इस दौरान खेतों पर आरोपी जग्गे पुत्र दिवान, दिवान पुत्र टुंडा यादव,भीमसिहं पुत्र कल्याण यादव निवासीगण ग्राम खौईया थाना सिरसौद के दवारा गंदी गंदी गालिया दी गयी एव कुल्हाडी लेकर जान से मारने की धमकी दी गयी एंव सरकारी कार्य़ में बाधा डालते हुए मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों आरोपीयों के खिलाफ धारा 353,294,506,34 ता0हि0 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *