KANIYADHANA NEWS- कुएं से पानी खींचते समय कुएं में गिरा 30 साल का युवक,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के बसाहर गांव से आ रही है। जहां एक 30 साल के युवक की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी बसाहर अपने घर से कुएं से पानी निकालने गया हुआ था। तभी पानी खींचते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे युवक कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement