पंचायत के पोर्टल से गायब हो गया गांव का नाम,ग्रामीणों के आवेदन तक नहीं हो रहे,ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। खबर जनसुनवाई से है। जहां एकजुट होकर आए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के पोर्टल से अपने गांव का नाम नहीं होने की शिकायत की है। इस गांव के नाम का पोर्टल से गायब हो जाने के चलते ग्रामीण शासकीय योजनाओं से बंचित रह रहे है। जिसके चलते यह सभी एकजुट होकर कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां कलेक्टर से अपने गांव को पोर्टल पर बापस लाने की गुहार लगाई है।

खटका पंचायत के सरपंच सोभरन सिंह धाकड़ ने बताया कि उनकी पंचायत का खटका गांव का नाम पंचायत के पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है। इसके चलते खटका गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि खटका गांव के कई ग्रामीणों ने जो झुग्गी-झोपडी में रहते हैं उनके द्वारा आवास योजना के लाभ के लिए आवेदन किए थे।

पोर्टल पर खटका गांव का नाम न आने से उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जबकि इसी पंचायत के अहिल्यापुर गांव का नाम पोर्टल पर शो हो रहा है और उस गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिला है। इसकी शिकायत जनपद पंचायत के दफ्तर में भी की थी लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला। इसी के चलते आज सभी ग्रामीण कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *