सुरेश अपने ही दोस्त की विधवा पत्नी के साथ शारीरिक: संबंध बनाने की कोशिश पुलिस ने नहीं की कोई सुनवाई पुलिस अधीक्षक शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के धौरिया गांव से आ रही है जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की विधवा पत्नी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
महिला ने घटना की रिपोर्ट गोवर्धन थाने पहुंचकर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने महिला की कोई सुनवाई नहीं की महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर एसपी को दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। आरोपी पर लगाया पति की हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार धौरिया गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर बताया उसके माता-पिता के नाम धौरिया में एक जमीन है जिसका नामांतरण कराने के लिए ढाई तीन बार पहले उसका पति सुरेश धाकड़ के साथ गया था। जहां से लौट कर उसके पति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। महिला इस मौत के लिए सुरेश धाकड़ को जिम्मेदार ठहराया।
महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद आए दिन सुरेश धाकड़ उसके साथ जबरदस्ती अश्लील छेड़छाड़ करता है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। तीन दिन पहले आरोपी ने जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की उसके चिल्ला देने पर आरोपी भाग गया। थाने पर शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
