तेज रफ्तार कार ने मारी दो बाइक स्वरों को टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

शिवपुरी। खबर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंह निवास गांव के पास से आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों में कट मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटा भगोरा गांव के रहने वाले देवेंद्र जाटव ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी के साथ बमरा गांव जा रहा था। इसी दौरान सिंह निवास गांव के पास जीप ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
