सड़क दुर्घटना सब्जियों से भरा आयशर अनियंत्रित होकर पलटा

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे के पास से आ रही है जहां पेट्रोल पंप के सामने सब्जी से भरा एक आयशर ट्रक पलट गया। इस घटना में ट्रक में सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है। अमोला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक आयशर ट्रक शिवपुरी की ओर से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहा था। ट्रक में भिंडी और करेला की सब्जी भरी हुई है। आयशर ट्रक अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे के पास पहुंचने ही वाला था तभी आयशर ट्रक के ड्राइवर ने एक कंटेनर को ओवरटेक किया था। तभी आयशर ट्रक के सामने आई गाय को बचाने के फेर में पलट गया। इस घटना में ट्रक सवार ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आई है।
बताया गया है कि ट्रक पलटने के बाद कुछ ग्रामीण सड़क पर फैली भिंडी और करेला की थोड़ी-बहुत सब्जी को भर ले गए।
Advertisement