सड़क हादसा मिनी ट्रक की चपेट में आया 8 साल का मासूम बालक की दर्दनाक मौत

शिवपुरी।खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे से आ रही है जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 साल के मासूम बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालक अपने पिता के पीछे आ रहा था इसी दौरान बालक सड़क से गुजर रहे एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हर्षित पुत्र मनीराम प्रजापति उम 8 वर्ष निवासी गोंधारी थाना तेंदुआ की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिता मनीराम प्रजापति सरसों की फसल बेचकर कोलारस मंडी से गांव लौट रहा था। तभी मनीराम की बेटी तेंदुआ थाने के पास संचालित शासकीय छात्रावास में पढ़ती है। घर वापसी के वक्त मनीराम ने लोडिंग छात्रावास के सामने रुकवा ली। बेटी से मिलने व संतरे देने के लिए पिता फोरलेन सड़क पार करके छात्रावास की तरफ चल दिए।

इसी बीच दादी रामकुंवर बाई के संग 8 साल का बेटा हर्षित खड़ा था। बहन से मिलने पिता को जाते देख हर्षित अपनी दादी से हाथ छुड़ाकर अचानक दौड़कर सड़क पार करने लगा और मिनी ट्रक क्रमांक जीजे 27 टीडी 7577 की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल हर्षित को पहले जिला अस्पताल, फिर जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी भर्ती कराया। जीएमसी से ग्वालियर रेफर कर दिया जहां गुरुवार की सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *