माधव चौक पर मिली लाश जालौन के पुष्पेंद्र सिंह सेंगर की निकली,भाई का आरोप प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की है

शिवपुरी। शहर के माधव चौक से एक युवक की लाश गुरुवार की दोपहर पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने मृतक की पहचान जालौन जिले के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह सेंगर उम्र 40 साल के रूप में की। पुलिस की सूचना पर जालौन से शव लेने पहुंचे मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।

जानकारी के अनुसार जालौन जिले का रहने वाला पुष्पेंद्र सिंह सेंगर कई वर्षों से शिवपुरी में रहकर नगर पालिका में ठेकेदारी कर रहा था। लेकिन गुरुवार की दोपहर पुष्पेंद्र का शव माधव चौक पर मिला था। पुलिस की सूचना पर आज परिजन जालौन से शिवपुरी पहुंचे। जहां मृतक के भाई ने दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उसके भाई पुष्पेंद्र का इलाहाबाद की रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे भड़के युवती के परिवार वालों ने कई झूठे प्रकरणों में पुष्पेंद्र को फंसा दिया था। युवती पक्ष के लोग पुष्पेंद्र को फंसाने लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी के चलते पुष्पेंद्र को शिवपुरी एक रिश्तेदार की मदद लेकर भेज दिया था। जहां वह ठेकेदारी करने लगा था।

दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवती पक्ष का महेश पाराशर नाम का कोई व्यक्ति शिवपुरी रहता था। महेश पाराशर अक्सर पुष्पेंद्र को गांव से फोन लगाकर बुला लेता था। उसे संदेह है कि युवती पक्ष के लोगों ने शिवपुरी के रहने वाले महेश पाराशर नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई है। कोतवाली प्रभारी विनय यादव का कहना है कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *