तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो की हालत गंभीर

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मोहन पोहरी रोड इंडियन पेट्रोल पंप के पास से आ रही है बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम मोहना पोहरी रोड पर पोहरी की ओर बाइक पर सवार होकर अपने गांव जलालपुर जा रहे प्रमोद त्यागी एवं बीरबल जाटव में सामने से आ रहे एक नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों में टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
दुर्घटना की सूचना प्रमोद त्यागी के रिश्तेदारों को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।