शादी के तीन साल बाद भी बाप नहीं बन सका युवक,शराब से परेशान पत्नि भी छोडकर चली गई,युवक फांसी पर झूल गया

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपनी पत्नि के गम से झूझ रहे एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पत्नि के जाने के गम में आरोपी शराब का शौकीन हो गया था। जिसके चलते आरोपी ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार फिजीकल थाना क्षेत्र के नट के नीम के पास रहने वाले 29 वर्षीय रिंकेश शाक्य पुत्र दाताराम शाक्य ने आज अपने माता-पिता से पैसों की मांग की थी। पैसे न मिलने के बाद रिंकेश अपने घर के भीतर चला गया और उसने पहले अपने हाथों को ब्लेड से काटा फिर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली।
बताया गया है कि रिंकेश की शादी चार साल पहले भितरवार की रहने वाली युवती से हुई थी। रिंकेश शराब का आदि था इसके चलते रिंकेश का विवाद पत्नी से होता रहता था। यही बजह रही कि रिंकेश की पत्नी 10 माह पहले अपने मायके चली गई थी।
शादी के इन तीन सालों में रिंकेश पिता भी नहीं बन सका था। पत्नी के जाने के बाद रिंकेश और अधिक नशे का आदि हो गया था। रिंकेश ने अपनी पत्नी की बापसी के प्रयास भी किए थे लेकिन वह बापस नहीं आई और नशे में डूबता चला गया और आज रिंकेश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
