कर्ज के पैसों को लेकर दंबगों ने पत्नि पत्नि को बेरहमी से पीटा, जब तक बेहोश नहीं हुए तब तक पीटते रहे

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से आ रही है जहां आज की सुबह खेत पर सरसों काट रहे एक दंपति के साथ गांव के ही 4 दबंगों लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के बाद पीड़ित दंपति ने घटना की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई जहां से उन्हें थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने भेजा गया है।
जानकारी के आनुसार रामभजन जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी लालपुर थाना रन्नौद ने बताया कि कर्ज के पैसों को लेकर गांव के ही रामकुमार, परमार, विनोद, और वीर सिंह दांगी ने उसकी और उसकी पत्नी मानाबाई उम्र 27 वर्ष की आज सुबह खेत पर सरसों काटने के दौरान लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से बेरहमी से मारपीट कर दी।
जिससे वह दोनों घायल होकर बेहोश हो गए जिसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रामभजन जाटव ने घटना की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।
