नशे में धुत्त शरद BUS का ड्रायवर,सबारियों से भरी BUS हाइट लिमिट के पोल में घुसा दी,मच गई चीख पुकार

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुना बायपास से आ रही है। जहां आज सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस के चालक ने नशे में धुत्त होकर यात्रीयों से भरी बस को शहर में लगे हाई लिमिट के पोल में घुसा दिया। जिससे बस में चीख पुकार मच गई। इस घटना के बाद बस के ड्रायवर ने बस को रोकना भी उचित नहीं समझा और उसने बस को बैक किया और बस को लेकर फरार हो गया।

प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस के टकराने के बाद बस में चींख पुकार मच गई थी। इस घटना में निश्चित ही बस में बैठे लोगों को चोट आई होंगी। लेकिन बस का ड्राइवर बस में सवार यात्रियों की चींख न सुनते हुए बस को मौके से भगा ले गया।

जानकारी के अनुसार शरद ट्रेवल की बस अहमदाबाद से भिंड जा रही थी। इसी दौरान बस शिवपुरी शहर के बाइपास की ओर न जाते हुए आज सुबह शहर की ओर प्रवेश करी और हाइट लिमिट पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बस का ड्राइवर बस को मौके से भगा ले गया। बताया गया है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे था।

बता दें कि बस की टक्कर से हाइट लिमिट पोल एक हिस्से से उखड़कर दूसरे हिस्से में जा गिरा था। गनीमत रही कि इस बीच पोल की चपेट में कोई नहीं आया। नहीं तो किसी राहगीर की जान भी जा सकती थी। देहात थाना, कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *