सिंधिया और विधायक प्रीतम लोधी के खिलाफ FACEBOOK पर लिखा एकसाथ पिछोर आकर दिखाओ जूतों की माला पहनाऊंगा, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक सोशल मीडिया यूजर ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधायक प्रीतम लोधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले की शिकायत भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने इस मामले में फेसबुक आईडी धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के ओरछा आजादपुरा के रहने वाले सुनील नाम के युवक ने अपनी सोशल आईडी से एक पोस्ट में “प्रीतम लोधी, सिंधिया एक साथ पिछोर आकर बताओ अगर जूतों से स्वागत ना किया तो हम भी इंकलाब बोलना छोड देंगे” बात लिख दी थी।

ओरछा के रहने वाले युवक द्वारा डाली गई पोस्ट पिछोर विधायक प्रीतम लोधी समर्थकों तक पहुंच गई थी। भड़काऊ पोस्ट के शिकायत चमरऊआ गांव के रहने वाले भाजपा नेता हरीभान सिंह पुत्र पर्वत सिंह लोधी ने बामौरकला थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आज मंगलवार को भड़काऊ पोस्ट डालने वाले सुनील नाम के युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बताया गया है कि पिछोर में इंकलाबी नाम एक ग्रुप सक्रीय था। इसी ग्रुप के कुछ सदस्यों ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के सामने किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा किया था। पुलिस ने इंकलाबी ग्रुप के दो सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया था। इसी बात से इंकलाबी ग्रुप का सदस्य सुनील के द्वारा यह भड़काऊ पोस्ट डाल दी गई थी। उसके बाद इस मामले में आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *