अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल कोलारस अस्पताल में उपचार जारी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास से आ रही है जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पलट गया इस घटना में वाहन में सवार चार लोग मामूली घायल हुए हैं।
जानकारी के आनुसार आज दोपहर शिवपुरी की ओर से चलकर एक काले रंग की नई स्कॉर्पियो कार गुना की ओर जा रही थी। इसी दौरान पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार युवकों को कार से बाहर निकाला और उन्हें कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वाहन शिवपुरी का बताया गया है।
वाहन को शिवपुरी का रहने वाला हेमंत शर्मा नाम का ड्राइवर चला रहा था। इस घटना में शिवपुरी के रहने वाले संस्कार पुत्र गजेंद्र नाम के युवक को गंभीर चोटें आई हैं। कार में कुल चार लोग सवार थे। कोलारस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement