4 बच्चों का बाप 17 साल की नाबालिग किशोरी को लेकर भाग गया, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी को एक 4 बच्चों का बाप अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेंकुआ गांव में एक पिता ने बताया है कि वह 17 फरवरी को अपने खेत पर काम करने गए हुए थे। बेटा आया और उसने बताया कि उसकी बहन घर पर नहीं है। जिसके चलते परिजनों ने पता किया तो सामने आया कि उसके पकडौस में रहने बाला लोकपाल लोधी भी घर से गायब है।

पिता का आरोप है कि वह लगातार 11 दिन से बच्ची को खोजने का प्रयास कर रहा है। परंतु लोकपाल लोधी उम्र 35 साल जो 4 बच्चों का बाप है वह उसकी बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है। इस मामले में पीडित पिता ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *