यह है शिवपुरी की चुनी हुई नपा के हाल: इस गंदगी से लोगों को गुजरना पढ रहा है,नपाध्यक्ष और CMO लडाई में व्यस्त है

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका मेें भले ही चुनी हुई नगर पालिका से लोगों को उम्मींदे थी। परंतु इन उम्मीदों पर पानी उस समय फिर गया जब नगर पालिका को यहां के जिम्मेदारों ने पब्लिक की समस्याओं को छोडकर सिर्फ कमाई का जरिया मान लिया। हालात यह है कि शिवपुरी नगर पालिका में अध्यक्ष और नपा सीएमओं के बीच का विबाद लगातार चल रहा है। दूसरी और पब्लिक महज मूलभूत सुविधाओं के लिए सडक पर उतरने को मजबूर है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है।
जहां नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 के धानुक के रहने वाले वार्ड वासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड वासियों ने पार्षद सहित नगरपालिका सीएमओ, नपा अध्यक्ष पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वार्ड वासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर सड़क निर्माण सहित नाली निर्माण की मांग कलेक्टर से की है। जिससे उन्हें गंदगी से निजात मिल सके। वार्ड वासियों का कहना है कि पिछले 8 माह से उनकी गली में नाली का गंदा पानी भरा रहता है।
बच्चों को स्कूल भेजने के बाइक पर बैठाकर सस्ते को पार कराना पढता है। गली में भरी गंदगी की फैली बदबू से करीब 50 घरों के लोग ठीक तरीके से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं। 8 माह से पार्षद, अध्यक्ष के चक्कर लगा लिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में अगर बीमारी से किसी व्यक्ति को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार प्रशासन होंगे। मंगलवार को फिर सभी वार्ड वासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर सड़क निर्माण सहित नाली निर्माण की मांग कलेक्टर से की है। जिससे उन्हें गंदगी से निजात मिल सके।