दलित महिला सरपंच के साथ पंचायत सचिव ने की अभ्रदता, मारपीट, FIR, DM से शिकायत

शिवपुरी। खबर बदरवास जनपद पंचायत की बामौर पंचायत से आ रही है। जहां एक महिला सरपंच ने अपनी ही पंचायत के सचिव पर गाली गलौच के आरोप लगाए है। पंचायत में एक भी विकास कार्य न होने का रोड़ा बनने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला सरपंच ने सचिव को पंचायत से हटाकर दूसरे सचिव की नियुक्ति की मांग कलेक्टर से की है। वहीं सचिव ने आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को जनपद बदरवास में अटैच बताया है।
बामौर पंचायत की सरपंच गीताबाई जाटव ने बताया कि उसे सरपंच बने दो साल का समय गुजर चुका है। लेकिन पंचायत के सचिव श्यामबाबू सोनी ने अब तक पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं होने दिया है। इसकी शिकायत 30 दिसंबर 2023 को पंचायत पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अधिकारियों से की गई थी। शिकायत से भड़के सचिव श्यामबाबू सोनी ने 31 दिसंबर को घर में घुसकर मेरे पति की मारपीट कर लिया। पुलिस ने सचिव मामला भी दर्ज कर लिया था। इसके बाद सचिव को बदरवास जनपद में अटैच कर दिया था।
सरपंच गीताबाई जाटव का आरोप है कि जनपद में अटैच होने के बाद भड़का हुआ सचिव श्याम बाबू शिवहरे कभी भी जातिसूचक गालियां देता रहता है साथ ही पंचायत में किसी भी विकास कार्य को शुरू नहीं होने दे रहा है। सचिव पंचायत में शुरू होने वाले कामों से पहले रिश्वत की मांग करता है। इसी के चलते आज वह कलेक्टर के पास आई है और अन्य किसी सचिव को पंचायत सचिव नियुक्त करने की मांग की है।
वहीँ पंचायत सचिव श्यामबाबू सोनी का कहना है कि वह पिछले डेढ़ साल से जनपद बदरवास में अटैच है। सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप झूठे है। उनके द्वारा मामला भी झूंठा दर्ज कराया था। इस मामले जिला पंचायत सीईओ उमराव मराबी का कहना है कि सचिव से बात कर सुलह का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। ऐसा न होने पर दूसरे सचिव को नियुक्त किया जाएगा।