भांग ठेका में नए ठेकेदारों ने इस बार भी नहीं दिखाई रूचि,10 प्रतिशत बढाकर पुराने ठेकेदारों को मिला ठेका

शिवपुरी। शिवपुरी में भांग और भांगघोटा की दुकानों के ठेके में पुराने ही ठेकेदारों ने इस बार भी रुचि दिखाई हैं। सभी ठेकेदारों ने वर्ष 2023 के ठेके की राशि का 10 प्रतिशत बढ़ाकर 2024-2025 तक दुकानों का ठेका अपने नाम दोबारा कर लिया। जिससे आबकारी विभाग को राजस्व बढ़ कर मिला है। गौरतलब है कि पूरे जिले में 6 भांग की दुकानें व एक भांग घोंटा की दुकान है।
बता दें जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संजय कुमार गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में नवीनीकरण के लिये 6 भांग व 1 भांग घोटा दुकानों पर आवेदन पत्र प्राप्त होने से जिले में प्राप्त नवीनीकरण आवेदनों को मान्य करते हुये पात्र लाइसेंसियों के पक्ष में वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए नवीनीकरण किया गया। 06 भांग व 01 भांग घोटा दुकानों पर वर्ष 2023-24 के वार्षिक लाइसेंस फीस 51 लाख 13 हजार 113 रुपए के खिलाफ 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56 लाख 24 हजार 424 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।