शादी समारोह में हर्ष फायर कर दो लोगों को घायल करने वाला भारत गौतम गिरफ्तार, लाइसेंस रिवाल्वर जप्त

शिवपुरी। खबर शहर के फिजकल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां छत्री क्षेत्र में शादी समारोह में पिस्टल से हर्षफायर कर दो लोगों को घायल करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास आरोपी के पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर को भी बरामद किया है।

जानकारी के आनुसार 19 फरवरी रविवार की रात छत्री कॉलोनी में लल्लू कुशवाह के घर बारात आई हुई थी। बारात में नवाब साहब रोड निवासी महेश गौतम के पुत्र भारत गौतम भी शामिल हुए। बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो भारत गौतम ने कमर में लगी रिवाल्वर निकाली और हर्ष फायर करना शुरू कर दिए।


इसी कड़ी में जब स्टेज पर वरमाला हो रही थी तो भारत गौतम ने फिर से फायर कर दिया। फायर स्टेज पर खड़े दूल्हे के चाचा मानसिंह कुशवाह के कंधे को छूते हुए वही पास खड़े मानसिंह के बहनोई प्रकाश कुशवाह की छाती में चीरते हुए निकल गई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

फिजीकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि आज यानी शनिवार को आरोपी भारत गौतम पुत्र महेश गौतम नवाब को नवाब साहब रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लाइसेंसी 32 बोर की रिवाल्वर सहित एक जिंदा राउंड के जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *