बिजली के तार में उठी चिंगारी से किसान का घर बना आग का गोला,पूरा सामान राख

बैराड़। खबर जिले की नगर परिषद बैराड़ के भदेरा गांव से आ रही है जहां कृषक रामदयाल रावत की पाटौर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पाटौर के ऊपर एवं अंदर रखा कृषि उपयोगी सामान, घास भूसा एवं कृषि उपयोगी औजार जल गए।

जानकारी के आनुसार कृषक रामदयाल ने बताया कि उसकी पाटौर में वह कृषि उपकरण एवं पशुओं के उपयोग में आने वाला भूसा एवं चारा, रखते हैं जिसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजरी हुई है।

जिसे हटाने हेतु कई बार आवेदन विद्युत विभाग में दे चुका हूं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके परिणाम स्वरुप लाइन से निकली चिंगारी से पाटौर में आग लग गई सूचना पर नगर परिषद बैराड़ की फायर ब्रिगेड पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई जब तक काफी नुकसान हो चुका था। आगजनी रिपोर्ट पीड़ित किसान ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *