सरपंच के भाइयों ने कर दी बुजुर्ग की जमकर मारपीट जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नंदपुर नयागांव से आ रही है जहां एक बुजुर्ग के साथ सरपंच के दो भाइयों ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी जिसके बाद घायल बुजुर्ग को परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की रिपोर्ट अमोल थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार गंगाराम साहू उम्र 65 वर्ष निवासी नंदपुर नयागांव थाना आमोल ने बताया कि गौरव और कल्लन ने बिना वजह उसके साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। दोनों आरोपी गांव के सरपंच किशोरी के भाई हैं जिनका आतंक पूरे गांव में है।
Advertisement