बेटों ने मां-बाप के साथ जमकर कर दी मारपीट जमीन जायदाद को लेकर विवाद एसपी लगाई मदद की गुहार

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आ रही है जहां लुकवासा गांव में जमीन जायदाद को लेकर हुए विवाद में दो बेटों ने मिलकर अपने मां-बाप के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद घायल दंपति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट दंपति ने लुकवासा पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दंपति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर भी शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार सुरेश चंदेल और वैजयंती चंदेल निवासी लुकवासा खटीक मोहल्ला ने बताया कि जमीन जायदाद को लेकर उनके बेटे दीपक और सुदामा द्वारा उनके साथ बीते रोज मारपीट की गई जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट लुकवासा चौकी में दर्ज कराने के बाद आज पीड़ित दंपति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन देकर बेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *