गिरवी रखी जमींन को उठाने के एवज में जिस्म का सौंदा,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पर RAPE का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी नेता ने गिरवी रखी जमींन को बापस करने के एवज में उसके साथ लगातार रेप किया है। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना खनियांधाना में शिकायत करते हुए पीडित महिला ने बताया है कि वह अछरौनी गांव की रहने बाली है। उसने अछरौनी गांव के ही मदन त्रिपाठी पुत्र हरिशंकर त्रिपाठी को 2011 में 9 बीघा जमीन पर गिरवी रखी थी। उस जमींन में से पीडित परिवार ने 8 बीघा को पैसा बापस कर छुडा लिया लेकिन 1 बीघा जमींन मदन त्रिपाठी के यहां गिरवी रखी रही।
इसी के चलते आरोपी मदन त्रिपाठी जो कि कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष है वह उसके घर आते जाते रहते थे। इसी बीच आरोपी ने महिला को बातों में लेकर कहा कि वह उसके साथ अगर संबंध बना लेगी तो वह इस जमींन को भी छोड देगा। जिसके चलते महिला ने जमींन के बदले अपने जिस्म का सौंदा कर लिया।
उसके बाद आरोपी उससे लगातार रेप करता रहा। जब पीडिता ने उससे जमींन बापस करने की कहा तो आरोपी ने उसकी जमींन बापस करने से भी इंकार कर दिया। जब महिला ने मामले की शिकायत करने को कहा तो आरोपी ने उसे नेतागिरी का डर दिखाकर उसके साथ मारपीट भी कर डाली। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है
इस आरोपी ने महिला की कुछ जमींन गिरवी रखी थी। उसके बाद कुछ जमींन तो बापस कर दी। कुछ जमींन की रजिस्ट्री नहीं कराई। उसके बाद रजिस्ट्री कराने के नाम पर महिला का दैहिक शौषण किया गया था। इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके चलते हमने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है। हम आरोपी की तलाश कर रहे है।
रत्नेश यादव,थाना प्रभारी खनियांधाना।