घर से फोन पर बात करते करते निकले युवक की लाश नहर के पास मिली, कान के पास में गहरा घाव,हत्या

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बैसोराकलां गांव से आ रही है। जहां अपने घर से फोन पर बात करते करते निकले एक युवक की लाश नहर के पास में मिली है। इस युवक के कान के पास में चोट का गहरा निशान है। जिसके चलते यह मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बैसोराकलां गांव का रहने वाला 26 वर्षीय संतोष पाल पुत्र दयाराम पाल शुक्रवार की रात साढ़े 9 से 10 बजे के बीच घर से फोन पर बात करते हुए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। आज सुबह कुछ ग्रामीणों को नहर किनारे संतोष पाल का शव मिला था। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल परिजन सहित पुलिस को दी थी। संतोष पाल के एक कान कर गहरा जख़्म का निशान है। संभवता संतोष पाल की कनपटी पर लोहे की नुकीले हथियार से हमला किया गया है।

हत्या किसने और क्यों की इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। मृतक के पिता दयाराम पाल का कहना है कि उनकी व उनके किसी भी बेटे की किसी से रंजिश नहीं थी। दिनारा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *