मेहमानी में आई महिला 20 हजार नगदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार बेटे की मां ने SP से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बडौदी इलाके से आ रही है जहां मेहमानी में आई एक महिला घर से एक लाख रुपए कीमत के जेवरात और 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गई। पीड़िता को जब घटना का पता चला तब उसने मेहमान बनकर आई महिला के घर जाकर चोरी की रकम और रुपए वापस मांगे तो महिला ने पीड़िता और उसके बेटे की मारपीट कर बाइक में तोड़ फोड़ कर दी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने और एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी आदिवासी निवासी बडौदी ने बताया कि बेटे की शादी के लिए उसने 20 हजार रुपए और चांदी के जेवरात झुमकी, एक चांदी की लर, एक चांदी का सिक्का, करधौनी, पायलें, आदि बनवाकर घर में रखे हुए थे। बीते दिनों बड़े बेटे की जेष्ठ सास ऊषा आदिवासी बैराड़ के देवपुरा गांव से उसके घर आई जो कुछ दिनों मेहमानी में रुकी और घर से चांदी के आभूषण और 20 हजार नगदी चोरी कर ले गई।
पूछताछ करने पर ऊषा ने चोरी करना स्वीकार किया लेकिन अब चोरी का सामान वापस करने से मना कर रही है। उल्टा ऊषा ने उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ कर दी। रामप्यारी आदिवासी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर महिला से चोरी की रकम और रुपए वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।