पुलिसटीम पर जानलेवा हमला बोलने बाले दो सगे भाई गिरफ्तार, घर पर ताला डालकर महिलाओं सहित हो गए थे फरार

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव की है। जहां सीएम हेल्पालाईन के निराकरण के लिए पहुंचे पुलिसकर्मीयों पर जानलेवा हमला बोलने बाले आरोपीयों में से दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपीयों ने पुलिस वाहन की तोडफोड करते हुए एसआई पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया था। इस घटनाक्रम में एक एएसआई सहित पुलिस आरक्षक घायल हो गया था।
इस घटना के बाद पुलिस पर प्राण घातक बोल हमलावर घरों में ताला डाल कर फरार हो गए थे। मायापुर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित 3 नामजद व 3 से 4 अज्ञात के खिलाफ बलवा, शासकीय काम में बाधा व हत्या के प्रयास सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू दी थी। पुलिस पर हमला करने बाले दो भाइयों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों में से 2 आरोपी सत्येंद्र व आनंद लोधी पुत्र हरवान लोधी को बनयानी गांव के पास सागौन वाले खेत गिरफ्तार कर लिया गया।
बाकी बचे हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि मायापुर थाना पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र लोधी,आनंद लोधी, सचेन्द्र लोधी, जयन्ती पत्नी राजेन्द्र लोधी, अवस्थाबाई लोधी और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 332, 186, 294, 427, 147,148,149 में मामला दर्ज किया था। जिनमें से पुलिस ने हमलावर 2 सगे भाई सत्येंद्र व आनंद लोधी को गिरफ्तार कर लिया है।