तेज रफ्तार अज्ञात कार ने एक बाइक में सामने से मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार गंभीर रुप से घायल

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे से आ रही है जहां गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने सामने से एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के आनुसार जनवेद आदिवासी निवासी गढ़ रेंजा थाना बदरवास अपनी बाइक से ईसागढ़ जा रहा था तभी ऐजवारा गांव के पास सामने से आ रही है तेज रफ्तार कर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार को लेकर मौके से भाग गया वहीं घायल जनवेद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *