दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोटा कानपुर हाईवे से आ रही है जहां बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्वजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के आनुसार विनोद धाकड़ निवासी तेंदुआ गुरुवार की शाम बाइक से किसी व्यक्ति से पैसे लेने सुआठौर गांव गया था। लौटते समय सुआठौर गांव के पास ही सामने से आ रही है एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
विनोद ने बताया कि बाइक सवार दोनों लोग शराब के नशे में चूर थे जिन्होंने उसकी बाइक में टक्कर मारी। हादसे के बाद वह बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है।
Advertisement