सरपंच को जान से मारने का प्रयास करने बाले हिस्ट्रीशीटर सरपंच पति पिस्टल के साथ गिरफ्तार:शादी समारोह में विवाद के बाद घर आकर फैलाई थी दहशत

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने सरपंच पर गोली चलाकर जान से मारने का प्रयास करने बाले हिस्ट्रीशीटर रहे सरपंच पति को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सरपंच पति के हमलावर उसके 2 भाई फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि 17 फरवरी की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिवपुरी जनपद के सूंड पंचायत के 27 वर्षीय सरपंच संजय रावत के भाई कपिल रावत के साथ हुए विवाद के बाद सरपंच पति प्रभात रावत व उसके दो भाई प्रकट रावत, प्रमोद रावत के साथ कारा में सवार होकर सरपंच संजय रावत के शिवपुरी निवास चंद्रा कालोनी पर कार में सवार होकर पहुंच गया था।
जनकारी के आनुसार सरपंच पति ने सरपंच पर पिस्टल से फायर कर दिए थे। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में सरपंच पति और उसके दोनों भाइयो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके अलावा SP ने फरार आरोपी पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।
कोतावली प्रभारी विनय यादव ने बताया कि पुलिस ने बताया कि लगातार तीनों भाइयों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आज सिंह निवास पुल के पास आरोपी प्रभात रावत पुत्र करन सिंह रावत के खड़े होने की सूचना मिली थी। जहां से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। वही फरार दोनों भाई प्रकट रावत, प्रमोद रावत की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।