कोतवाली पुलिस ने 22 साल बाद एक बाइक चोर को किया गिरफ्तार चोरी की तीन बाइक बरामद

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने 22 साल के एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक चोर के पास से चोरी हुई 3 बाइकें बरामद की है। बता दें कि न्यायालय परिसर सहित अन्य क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई जा रही थी।
जानकारी के आनुसार कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने बताया की पुलिस लगातार बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी। आज पुलिस ने पुल के पास एक बाइक पर सवार संदेही युवक को पकड़कर पूछताछ की थी। इस दौरान बाइक चोरी पाई गई थी।
चोर को पकड़कर कोतवाली लाया गया था। जहां पूछताछ में चोर ने अपना नाम शब्बीर उर्फ पंकज रावत पुत्र परमाल रावत बताया था। चोर सिरसौद थाना क्षेत्र के पूरबढाना गांव का रहने वाला था। जब्त की बाइक चोर ने महोत्सव गार्डन पोहरी रोड से चोरी करना बताया था।
पकड़े गए चोर से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने दो बाइक चोरी करना कुबूल लिया। पुलिस ने आरोपी के घर के कमरे से दो चोरी की बाइक ओर बरामद की है पुलिस आरोपी से और भी बाइक चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है।