पोहरी में CMO की उदासीनता: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविर बना औप​चारिक, खाली पडी रही कुर्सियां

पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी नगर परिषद में गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के आयोजन में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। नगर परिषद सीएमओ की उदासीनता के कारण शिविर का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण लोगों को इस शिविर का लाभ नहीं मिल पाया। यहां के लोग अब इस शिविर के आयोजन के औचित्य पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।

दरअसल जिले की पोहरी नगर परिषद की ओर से गुरुवार को शहरी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में ये शिविर औपचारिकता में सिमट कर रह गया। शिविर के पहले जानकारी के अभाव में लोग नहीं पहुंचे और शिविर में कुर्सियां खाली पड़ी रही। वहीं नगर परिषद के अधिकारी कुछ समय रुकने के बाद रवाना हो गए। शिविर को लेकर नगर परिषद सीएमओ से बात की गई तो उन्हें बताया कि शिविर का आयोजन कलेक्टर साहब के आदेश से हुआ है।

इसलिए उन्होंने मीडिया कर्मियों को भी सूचना देना जरूरी नहीं समझा।जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पात्र व्यक्तियों का किया जाना था पंजीकरण। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया जाना था। वहीं इस शिविर में पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाना था।लेकिन सीएमओ की उदासीनता के कारण शिविर औपचारिकता में सिमट कर रह गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *