बाईक से तेज रफ्तार में जा रहे थे दो दोस्त,बाईक बैल से टकरा गई,एक की मौत,एक गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नयागांव के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर एक बैल से टकरा गई। इस हादसे में दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस टक्कर इतनी जोर की थी कि बैल की भी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गरेठा गांव के रहने वाले दुर्गेश राजपूत पुत्र तीरथ राजपूत ने बताया कि वह अपने दोस्त रितिक राजपूत के साथ बाइक पर सवार होकर पिछोर के बाजार में खरीददारी करने गया है। उसके साथ अन्य तीन से चार बाइकों पर और भी दोस्त साथ पिछोर आए थे। बाजार में खरीदारी करने के बाद सभी दोस्त अपनी अपनी बाइकों पर सवार होकर अपने गांव गरेठा वापस जा रहे थे। एक बाइक रितिक चला रहा था और वह पीछे बैठा हुआ था। तभी नयागांव के पास उनकी बाइक सड़क पर एक बैल टकरा गई थी। जिससे हम दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बता दें कि इस घटना के बाद दोनों दोस्तों को उपचार के लिए पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने रितिक को मृत घोषित कर दिया था। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए दुर्गेश राजपूत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर पिछोर थाना प्रभारी शिवसिंह यादव का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी है। वह इस मामले की पड़ताल कराएंगे।
