सरकार ने जो वादा किया है वह वादा निभाओं,बरना आंदोलन झेलने तैयार रहो: बृजेश धाकड

शिवपुरी। भारतीय किसान संघ शिवपुरी द्वारा जिलेभर में किसानों को हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाकिसं के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने बताया कि जलेभर में किसानों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है सरकार ने किसानो से जो वादे किए थे उन पर सरकार करी नही ऊतर रही है, सरकार को किसानों के हित में निर्णय लेने में देर नहीं लगनी चाहिए, किसानो के साथ जो वादे गेंहू व धान खरीदी को बढ़ाने के किए थे उनको निभाकर जल्द मांगो को पूरा किया जाए। इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नहीं होने पर भारतीय किसान संघ जिलेभर के किसानों के साथ उग्र आंदोलन करेगा।

ज्ञापन में 8 सूत्रीय मांगों के साथ उल्लेख है कि शासन की घोषणा अनुसार 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं एवं 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी हो। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जाए, कृषि उपकरणों से (जीएसटी) हटाई जाए। विधानसभा चुनाव से पहले शासन ने गोबर और गोमूत्र खरीदने की घोषणा की थी तत्काल खरीदी प्रारंभ की जाए। जिला शिवपुरी की कृषि उपज मंडी पिपरसमा में किसानों के आराध्य भगवान बलराम की मूर्ति स्थापित की जाए।

जिले की सभी मंडियों में किसान की उपज को फ्लैट कांटों से ही तुलाई की जाए। जिले की सभी मंडी परिसर में कृषक विश्राम ग्रह की व्यवस्था सुधारी जाए, और रात्रि में ठहरने वाले किसानों के वाहनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से हो। किसानों को सिंचाई हेतु दिन में ही पर्याप्त 10 घंटे बिजली दी जाए और बार-बार कटौती को रोका जाए।

जिले की सभी तहसीलों में फाइर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,और तहसील क्षेत्र के सभी गांव में पंचायत सचिवों के माध्यम से फायर ब्रिगेड के मोबाइल नंबर चश्पा किया जावें किसानों की फसल पकने को तैयार हैं आगजनी जैसी कहीं से सूचना आती है तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंचे समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

इस दौरान ज्ञापन में भारती किसान संघ जिला अध्यक्ष बृजेश धाकड़, जिला कोषाध्यक्ष योगेश वर्मा, जिला संयोजक युवा वाहिनी अभय यादव, राजाराम यादव, राजकुमार रावत सूरज पाल, बॉबी जैन, विवेक, जितेंद्र सरदार, धर्मेंद्र धाकड़, साहब सिंह पाल आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *