5 माह पहले घर से गायब हुई नाबालिग 6 माह की प्रेग्नेंट होकर लौटी, घर जाने तैयार नहीं,BF जेल में,GF वन स्टॉप सेंटर भेजी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बैडारी गांव से आ रही है। जहां अपने घर से 5 माह पहले भागी एक 17 साल की किशोरी अब 6 माह की प्रेग्नेंट होकर बापस लौटी है। इस युवती को पुलिस ने रतलाम से बरामद करते हुए उसके बीएफ को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जब पुलिस ने युवती का मेडीकल कराया तो वह 6 माह की प्रेग्नेट निकली है। जब परिजनों ने युवती से बातचीत कर घर जाने की कहा तो युवती ने घर जाने से इंकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने युवती के 164 के बयान दर्ज कराने के बाद उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में इजाफा करते हुए 376 की धारा बडाकर आरोपी प्रेमी को न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। इस मामले में जब युवती से उसके घर बापस जाने की कहा तो युवती ने घर बापस जाने से इंकार ​कर दिया। उसके बाद सीड्ल्यूसी ने युवती की काउंसलिंग करके उसे घर जाने की कहा परंतु युवती तैयार नहीं हुई तो उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बैडारी की एक 17 साल की युवती 29 नवंबर 2023 को घर से अचानक गायब हो गई थी। जब परिजन लौटकर आए तो युवती को तलाश किया परंतु कही पता नहीं चला। उसके बाद उसे हर संभव जगह तलाश किया। परंतु कही भी पता नहीं चला। उसके बाद पता चला कि उक्त युवती की​ बातचीत भेडौन गांव के अतरसिंह जाटव से होती थी। जिसके चलते उन्हे शक था कि अतरसिंह ही उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते इस मामले में आरोपी प्रेमी अतरसिंह के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी नाबालिग किशोरी को लेकर रतलाम में रह रहा है। जिसपर से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर ​कोलारस पहुंची। जहां पुलिस ने इस मामले में ​युवती का मेडीकल कराया तो 6 माह के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *