तेज रफ्तार रघुवंशी बस ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर,बाईक सबार ने चाट के ठेले में मारी टक्कर,चाट रोड पर फैल गया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस और ट्रैक्टर दोनों में सबार तीन लोग चोटिल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छट्टी दे दी।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि में रघुवंशी बस सर्विस की बस क्रमांक MP 33 P 0353 गुना बायपास की ओर से आ रही थी। इसी दौरान मनियर बायपास के पास बस ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया साथ ही बस और ट्रैक्टर की बॉडी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
इस घटना में बस और ट्रैक्टर में सवार तीन से चार सवार घायल हुईं है। जिन्हें कोतवाली पुलिस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बाईक ने चाट के ठेले में मारी टक्कर,चाट का सामान रोड पर फैल गया
बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत से कुछ दूर ही एक बेकाबू बाइक सड़क किनारे खड़े चाट के ठेले से टकरा गई। बाइक की टक्कर से चाट के ठेले पर रखा चाट का सामान सड़क पर बिखर गया। जिससे चाट के ठेला संचालक को नुकसान हुआ है। बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया था।