सहाब! मेरे नाबालिग बच्चे को बहला फुसलाकर बांकडे की और ले गया,बली देने का प्रयास,पुलिस भी नहीं सुन रही

शिवपुरी। खबर ​पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक विकलांग पिता अपने मासूम बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। युवक का आरोप है कि उसके नाबालिग बेटे को पास में ही रहने बाला युवक बहला फुसलाकर अपने साथ जंगल में ले गया और उसकी बलि देने का प्रयास भी किया है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए मोहर सिंह राठौर पुत्र खैरू राठौर निवासी आजाद नगर मनियर ने बताया है कि वह मनियर तालाब के पास रहता है। बीते 8 फरवरी को उसके बेटे देवेन्द्र राठौर को बिस्सी गुर्जर जो कि उसके घर के पास में ही रहता ​है उसे भण्डारा खिलाने का बहना बनाकर अपने साथ बांकडे तरफ ले गया।

जहां ले जाकर आरोपी बिस्सी गुर्जर उसे जंगल में अपने देवताओं पर ले गया और वहां ले जाकर पूजा पाठकर उसके बेटे की अंगुली काटकर देवताओं पर चढाई। जिसपर बच्चा रोने लगा तो वह उसे बापस लेकर आया। उसके बाद बच्चे ने पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजन मासूम को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। परंतु पुलिस ने भी उनकी सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पीडित पिता अपने मासूम को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *