हैबानियत: 6 साल की गूंगी और विकलांग बच्ची के साथ RAPE, बोल नहीं पाई इशारे में बताई पूरी घटना,FIR

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक मानवता को शर्मसार करने बाला घटनाक्रम सामने आया है। एक हैवान युवक ने अपने ही पडौस में रहने बाली एक 6 साल की गूंगी बेटी को हवस का शिकार बनाया है। इस मामले की ​जानकारी बेटी ने अपनी मां को इशारों में दी। तब मां बेटी को लेकर बैराड थाने पहुंची। जहां पुलिस ने बेटी के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक 6 साल की दिव्यांग बच्ची घर पर अकेली थी। परिजन मजदूरी करने गए थे। जब वह लौटे तो उनकी मासूम खून से लथपथ टपरिया में पडी हुई मिली। बताया जा रहा है कि जब परिजनों ने जैसे तैसे मासूम पर पानी डालकर उसे होश में लेकर आए और उससे पूछताछ की तो बच्ची मुंह से बोल नहीं पाने के चक्कर में कुछ भी बता नहीं पाई।

उसके बाद किशोरी ने इशारों में बताया कि उसके साथ पडौस में रहने बाले राजू जाटव ने हैवानियत की है। जिसके चलते परिजन तत्काल थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने इस मामले में किशोरी के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *