घर के पीछे रखे ट्रेक्टर को चुरा ले गए चोर : दूसरे दिन पुलिस पहुंच गई, तिघरा के जंगल से किया बरामद

शिवपुरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले भगवती कॉलोनी की है। जहां बीते 8 फरवरी को घर के पीछे से चोरी हुए महिंद्रा ट्रेक्टर को पुलिस ने शनिवार को पनिहार के पास तिघरा गाव के जंगल से ट्रेक्टर बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी गोपाल धाकड़ ने बीते 08 फरवरी को थाना पहुँचकर चोरी का मामला दर्ज कराया था जिंसके बाद थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत ने तत्काल मुखबिर तंत्र मजबूत कर सुराग लगाना शुरू कर दिया।

जहा शनिवार को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की पनिहार के पास तिघरा गाव के जंगल में महेंद्रा ट्रेक्टर रखा हुआ है।जहा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुँच दबिश दी और चोरी हुए ट्रेक्टर को बरामद कर लिया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामेश्वर शर्मा,चेतन शर्मा,आरक्षक मुनेश धाकड़, मुकेश परमार,कुलदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *