बैराड़ में चैकिंग पॉइंट लगाकर न्यायाधीश और पुलिस ने की बाहन चेकिंग, 8 पर चालानी कार्यवाही

बैराड़। खबर बैराड़ से आ रही है जहां हाईकोर्ट के निर्देशन में आज बैराड़ कृषि उपज मंडी के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर पोहरी न्यायाधीश अविनाश छारी और बैराड़ थाना पुलिस नवीन यादव द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट वाहन , बिना सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों के पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश होने की कार्रवाई की गई।

बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने जानकारी देते हुए बताएं कि चेकिंग के दौरान कृषि उपज मंडी बैराड़ के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर कई वाहनों बस, ट्रक, मोटरसाइकिल, कारों को चेक किया गया। जिसमें आठ वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है। बहीं पोहरी न्यायाधीश अविनाश छारी द्वारा सभी प्रकार के वाहन ड्राइविंग करने वालों को समझाइश देते हुए बताया गया कि गाड़ी का बीमा, रजिस्ट्रेशन, सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए और हाई कोर्ट के नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग करना चाहिए जिससे कि हम हादसे का शिकार होने से बच सकें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *