बिना हेलमेट चाय के स्टॉल पर खडी 10 गाडियों को कोतवाली पुलिस उठाकर ले गई

शिवपुरी। आज माधव चौक पर तफरी करने गए लोगों के लिए यह बुरी खबर है। आज चौराहे पर यातायात पुलिस ने नहीं ​बल्कि कोतवाली पुलिस ने अपनी टीम को लगाकर चालनी कार्यावाही की है। बताया गया है कि शहर में चौराहे पर तफरी करने और चाय पार्टी करने आए लोग बीच रोड पर गाडी लगाकर जाम के हालात निर्मित कर रहे थे उनकी गाडियों को जप्त कर कोतवाली पहुंचा दी है।

उपनिरीक्षक अरविंद छारी ने बताया है कि आज कोतवाली पुलिस ने चौराहे पर चैंकिंग की तो कुछ लोग बिना हेलमेट के जा रहे थे। साथ ही कुछ लोग बीच रोड पर गाडी लगाकर जाम लगा रहे थे। इन सभी गाडियों को जप्त कर कोतवाली पहुंचा दिया है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस 10 गाडियों पर चालनी कार्यवाही कर चुकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *