फूडपार्क मे जमीनों के नाम पर फर्जीबाडा: महेश गुप्ता ने पहले प्लॉट बेचा अब नही बनाने दे रहा मकान, SP से की शिकायत

शिवपुरी। शिवपुरी के फूडपार्क मे जमीन विक्रय के नाम पर फर्जीबाडा सामने आया है जिसकी शिकायत फरियादी ने एसपी से की है। फरियादी ने बताया कि उसने 2014 मे प्लॉट खरीदा था। जिसके बाद अब फरियादी उस पर मकान बनाने के लिए नापतोल करने पहुंचा तो विक्रेता महेश गुप्ता ने युवक को धमकाया और उस प्लॉट पर निर्माण नही करने की धमकी दे दी, जबकि प्लॉट की रजिस्ट्री फरियादी के नाम पर है।

अपनी शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंचे नरेन्द्र बंसल ने बताया कि उसने महेश गुप्ता से 2014 मे वार्ड 15 ए.बी. रोड बडौदी पर 4000 वर्गफीट का प्लॉट 14,87000 रूपये मे खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री भी फरियादी के पास है। बीते 23 सितम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे जब वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करने के उद्देश्य से गया था तथा भूमि की नापतोल अपने साथियों के साथ कर रहा था।

उसी समय मौके पर महेश गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ आ गए और कहने लगा कि रजिस्ट्री में विक्रय की गई भूमि के हिसाब से निर्माण कार्य मत करो, जमीन की दिशाए बदलकर निर्माण करो। फरियादी ने ऐसा करने से मना किया तो महेश गुप्ता झगड़े पर उतारू हो गया और कहने लगा कि तुमको जो दिखाए वो करो रजिस्ट्री में संलग्न नक्शे के हिसाब से निर्माण नहीं करोगे तथा गाली-गलौच करने लगा। इसकी शिकायत फरियादी ने कलेक्टर आफिस और एसपी आफिस पहुंचकर की है।

पीडित ने बताया है कि उसने यह जमींन रजिस्ट्री अनुसार क्रय की गई तथा नामांतरण युक्त भूमि पर महेश गुप्ता निर्माण नहीं करने दे रहे है तथा प्रार्थी की भूमि 40 चाई 100 कुल 4000 वर्गफीट के विपरीत दिशाए तथा क्षेत्रफल बदलकर निर्माण करने हेतु दबाव बना रहे है रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के विपरीत है। अब विक्रेता इस सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द कर शासकीय दस्तावेज रजिस्ट्री के विपरीत कार्यवाही कर आपराधिक कृत्य करने की कार्यवाही महेश गुप्ता द्वारा अपने साथियों के साथ की जा रही है। इस मामले की शिकायत फरियादी पहले भी कोतवाली पुलिस को कर चुका है। परंतु आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *