चोरी की बाइकें बरामद करने पर शहरवासियों ने किया एसपी और पुलिस टीम का सम्मान

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां शहर के लोगो ने पुलिस अधीक्षक का सम्मान किया है बता दें कि शहर से लाखों रुपए कीमत की चोरी गई बाइकें पुलिस द्वारा बरामद करने पर शहर वासियों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदोरिय, एडिशनल एसपी संजीव मूले और कोतवाली टीआई विनय यादव सहित पुलिस टीम का शॉल श्रीफल और फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।

दरअसल कुछ समय में ही शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर, तहसील परिसर, कलेक्ट्रेट के आसपास से एक शातिर चोर गिरोह में 23 बाइकें चोरी करके पुलिस की नाक में दम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस चोर को पकड़ते के प्रयास शुरू किए।

जिसके बाद पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना को दबोच कर उसके कब्जे से साढ़े 12 लाख रुपए कीमत की 23 बाइकें बरामद की। पुलिस की इस कारेडाई से कुछ शहर वासियों ने पुलिस अधीक्षक समेत उनकी टीम का सम्मान किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *