पुलिस की अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही : 20 पेटी देशी और 80 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने आज अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही करते हुये फिजीकल और बदरवास थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 पेटी देशी और 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब मय एक कार के जप्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक फिजिकल थाना पुलिस ने कार से 20 पेटी अवैध शराब जप्त की है फिजीकल थाना पुलिस ने आज अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा जिसमें से 20 पेटी अवैध शराब जब्त की। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियो के नाम केदार लोधी पिता लखनलाल लोधी उम्र 36 साल निवासी राजपुर थाना पिछोर, कमल लोधी, मगंल लोधी होना बताया। वहीं बदरवास थाना पुलिस द्वारा 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है इस तरह आज जिले में पुलिस ने अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *