जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट: बचाने आए बेटे को भी नहीं छोड़ा, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां एक विधवा महिला ने अपनी फरियाद लेकर पहुंची है बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गाोबरा में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक विधवा महिला की घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट कर दी। इस दौरान मां को बचाने आए बेटे को भी दबंगों ने नहीं बख्शा उसके साथ भी मारपीट की। जिसकी शिकायत जब फरियादिया ने बैराड थाने में दर्ज कराने गई। लेकिन कोई सुनवाई के न होने के चलते पीड़िता ने गुरुवार को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई। और एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।
जानकारी के मुताबिक श्रीवती धाकड़ निवासी गोबरा का गाव के ही दबंग मलखान, टोलू और दीपक धाकड़ से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर तीनों ने श्रीवती और उसके लड़के अंकित की घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट कर दी। इसकी शिकायत करने पीडित बैराड़ थाने पहुंची लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही की तो महिला और उसके बेटे ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।