राजाओं की वंशावली सुनाने बाले नीरज का नहाने के दौरान पैर फिसला, 20 घंटे बाद मिला शव

पोहरी। खबर जिले ​के पोहरी थाना क्षेत्र के नगर के पास शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर स्थित रौनक ढाबे के पीछे बीते रोज तलैया पर नहाने के दौरान राजस्थान अलवर का एक भाट नीरज शाक्य पैर फिसलने से तालाब में डूब गया था। नीरज की तलाश करने में बीते रोज से ही पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी। रात में रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा था लेकिन सुबह होते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। आखिरकार 20 घंटे के बाद तालाब में डूबे नीरज का शव बाहर निकाल लिया गया। पोहरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी पोहरी विनोद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के ग्राम सूकलसावड़ी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर का रहने वाला एक नट नीरज शाक्य अपने परिवार और एक साथी बलराम के परिवार के साथ पोहरी में आया हुआ था। नीरज और उसका साथी नगर में घूम घूम कर राजस्थान के राजाओं की वंशावली सुना कर पैसे मांगने का काम करते हैं। 35 वर्षीय नीरज शाक्य सोमवार को नहाते समय तलैया में डूब गया था। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी। आज रेसक्यू टीम के द्वारा 20 घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *