सहाब! मेरी बेटी पर जादू कर ले गया था आरोपी,होश में आई तो अपहरण कर ले गया था आरोपी, पुलिस नहीं सुन रही

खनियांधाना। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक पिता ने अपनी बेटी का जादू कर अपहरण करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित पिता कई बार पुलिस को कर चुका है। परंतु आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते आज इस मामले की शिकायत पीडिता ने कलेक्टर से करते हुए आरोपीयों पर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार पीडिता के पिता ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया है कि वह हसर्रा गांव का रहने बाला है तो बामौरकलां थाना क्षेत्र में आता है। बीते तीन जुलाई को उसकी 18 वर्षीय नवविवाहिता बेटी का अपरहण गांव के कुछ लोगों ने कर लिया था। पिता ने बताया हे कि उसने इस बात की शिकायत बामौरकला थाने में करते हुए बताया था कि उसकी बेटी का अपहरण कर बेचने की तैयारी चल रही है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी बेटी को पांच जुलाई को दस्तयाब भी कर ली गई थी।

पीडित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी ने आरोपीयों के खिलाफ कोई बयान नहीं दिए थे। जिसके चलते आरोपीयों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने फिर 29 जुलाई को नवविवाहिता के अपरहण की कोशिश की गई। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पिता पुत्री ने दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसी की शिकायत को लेकर मंगलवार को पिता जनसुनवाई में पहुंचा और कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित पिता का कहना है उसकी बेटी को खिन्नु नाम के लड़के ने जादूगर द्वारा दी गई दवाई को खिला दिया था। जिसके बाद उसकी बेटी खिन्नु के कब्जे में आ गई थी। इसके बाद उसकी बेटी को 3 जुलाई को खिन्नु अपने साथ भगा कर ले गया था। लेकिन जब उसने दूसरे जादूगर की मदद से अपनी बेटी पर किए हुए जादू को हटवाया तो उसकी बेटी 5 जुलाई को घर वापस आ गई थी।

29 जुलाई को एक बार फिर खिन्नु ने अपने साथियों के साथ बोलेरो वाहन में सवार होकर उसके खेत पर पहुंचा था। उस समय उसकी बेटी भैंसों को चारा डाल रही थी। इसी दौरान खिन्नु और उसके साथियों ने उसकी बेटी को बोलेरो वाहन में पटक लिया था और उसे अपरहण कर ले जाने लगे थे। बेटी की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाया गया तो खिन्नु व उसके साथियों द्वारा उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसके बेटी को खेत में ही पटक कर भाग गए थे।

बेटी ने बताया था कि गाड़ी में वह लोग बात कर रहे थे कि खिन्नु ने गया नाम के युवक से 70 हजार रुपए में सौदा कर लिया है। इसकी शिकायत उसकी बेटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर दर्ज कराई थी परंतु आज दिनांक तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई इसके बाद आरोपी घर आकर धमकी दे रहे हैं उसे गांव से बाहर निकल जाने को मजबूर कर रहे हैं इसके साथ ही उसकी बेटी को भी खतरा बना हुआ है इसी की शिकायत को लेकर आज भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचा है।

बामोर कला थाना प्रभारी पुनीत बाजपाई का कहना है कि 3 जुलाई को नवविवाहिता घर से लापता हुई थी और 5 जुलाई को दस्तयाब कर ली गई थी परंतु नवविवाहिता ने कोई भी बयान नहीं दिए थे इसके बाद 29 जुलाई की घटना के संबंध में कोई भी शिकायत बामोरकला थाने में दर्ज नहीं कराई गई है अभी भी शिकायतकर्ता अगर शिकायत लेकर पहुंचता है तो अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *