SHIVPURI NEWS- 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज सुभाषपुरा थाना पुलिस ने एक युवक 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय संजय चतुर्वेदी द्वारा अवैध शराब कारोवारियो एवं अवैध हथियार कारोवारियो पर धरपकङ कर की जाने वाली कार्यवाही के लिए आदेशित किया था।
जिसके चलते सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपंर्क रखते हुये घटना स्थल पावर हाउस के पीछे ग्राम धौलागढ के पास से आरोपी सुल्तान मोगिया पुत्र राधे मोगिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम धौलागढ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी का पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकङा मौके पर आरोपी सुल्तान मोगिया के कब्जे से कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव को बिधिबत जप्त किया गया ।
इस मामले में पुलिस ने आऱोपी सुल्तान मोगिया पुत्र राधे मोगिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम धौलागढ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया। इस आरोपी को गिरफ्तार करने में समस्त हमराही फोर्स की अहम भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल,अभय सिंह, अनिल कुमार, विमल बोहरे, धर्मेन्द्र शर्मा,प्रशांत गुर्जर,रविन्द्र शर्मा, अर्जुन जाट, प्रीति राठौर, दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही ।