कल के लिए पब्लिक के लिए आम सूचना: कल माधव चौक पर ट्राफिक व्यवस्था की डायवर्ड,आने जाने के लिए यहां से गुजरना होगा

शिवपुरी। ​कल भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिवपुरी में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री महोदय के आम सभा एवम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए माधव चौक से गुरु द्वारा चौराहा,गांधी चौक से धर्मवीर पुलिया पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, की ट्रैफिक आवजाही सुबह 9:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक प्रतिबंधित एवम परिवर्तित रहेगी।

डायवर्सन प्लान निम्नानुसार है
1 कोलारस एवम झांसी से आने वाले वाहन गुरुद्वारा चौराहा से अवशक्तानुसार कोलारस एवम अग्रसेन चौराहे हेतु डायवर्टेड होंगे
2 ग्वालियर नाके से आने वाले वाहन माधव चौक की सूबात मस्जिद के माध्यम से शहर के अंदर डायवर्टेड रहेंगे
3 पुराने बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहन धर्मवीर पुलिया के पास से डायवर्टेड रहेंगे इस दौरान पुराने बस स्टैंड के पास स्थित पार्किंग का उपयोग किया जा सकेगा
4 अस्पताल चौराहे से गांधी चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर ) प्रतिबंधित रहेंगे।
गांधी चौक से माधव चौक का रास्ता पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
अस्पताल चौराहे से गांधी चौक तक आने वाले वाहन गांधी चौक से मुख्य बाजार अथवा सहायक बाजार की ओर डायवर्ट होंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *