ग्वाल समाज सकलपंच का सामूहिक विवाह सम्मेजन में रहेगा योगदान, दीपोत्सब और प्रसाद होगा वितरित

शिवपुरी। ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी की समाज विकास को लेकर आयोजित होने वाले मासिक बैठक का आयोजन स्थानीय लुधावली स्थित ग्वाल धर्मशाला परिसर में संपन्न हुई। इसके साथ ही आज 22 जनवरी को ठकुरपुरा में ग्वाल समाज सकलपंच की ओर से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दीपोत्सव एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम दोप.12 बजे से आयोजन भी किया गया है।
बैठक में आगामी 14 फरवरी को झांसी ग्वाल टोली में होने जा रहे नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में सामाजिक सहभागिता पर सहमति बनी और मन-मन-धन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का आह्वान किया गया। आगामी बैठक 11 फरवरी को घोसीपुरा ग्वाल धर्मशाला परिसर में दोप.3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए ग्वाल समाज सकल पंच अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल)ने बताया कि समाज विकास को लेकर प्रतिमाह सामाजिक बैठकों का आयोजन किया जाता है। रविवार को स्थानीय लुधावली में आयोजित हुई ग्वाल समाज सकल पंच पंजीकृत संस्था के द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज विकास हरेक व्यक्ति की पहली प्राथमिकता है और सभी को मिलकर समाज के उत्थान में किसी ना किसी रूप में अपना योगदन देना चाहिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 फरवरी को झांसी ग्वाल टोली में संपन्न होने जा रहे नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में तन-मन-धन से ग्वाल समाज सकलपंच शिवपुरी अपना अहम योगदान देगा। इसके अलावा भविष्य में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी सकल पंच के बैनर तले समाज का शपथ ग्रहण समारोह-समाज मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जोड़ा जाएगा, इस पर भी विचार व्यक्त किए गए।
बैठक में ठकुरपुरा से नत्था पडऱया, उपाध्यक्ष धनीराम दीवान, वंशी रायठौर, गोपाल दीवान, कोषाध्यक्ष सीताराम वानिये, कार्य.अध्यक्ष भूपेन्द्र दीवान, लक्ष्मण वानिये, गजेन्द्र पडऱया, घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते, राजाराम हिन्नवार, उपाध्यक्ष प्रभात पडऱया, हरीश पडऱया, लुधावली से परसादी कछवाए दीवान, किशना चंदेल, किशन लाल मोहनियां, रामप्रसाद, छोटेलाल मोहनियां, फूलचंद थम्मार, गंगाराम मोहनियां, उपाध्यक्ष बृजेश रियार चौधरी, दिनेश मोहनियां, विनोद अहीर, धर्मेन्द्र मोरिया आदि शामिल हुए। बैठक में विवाह सम्मेलन के लिए समाजजनों के द्वारा सहर्ष दानस्वरूप राशि की घोषणा भी की गई और सभी के द्वारा यह राशि आगामी 11 फरवरी को घोसीपुरा में होने वाली बैठक में प्रदान करते हुए इस राशि को एक साथ ग्वाल समाज सकलपंच शिवपुरी के द्वारा झांसी ग्वाल टोली के विवाह सम्मेलन में दान की जाएगी।